गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bhagwan Ram comes in dream of Syed Wasim Rizwi
Written By
Last Modified: लखनऊ , मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 (16:31 IST)

सैयद वसीम रिजवी के ख्वाब में आए भगवान राम, जानिए क्या कहा...

सैयद वसीम रिजवी के ख्वाब में आए भगवान राम, जानिए क्या कहा... - Bhagwan Ram comes in dream of Syed Wasim Rizwi
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्‍या मामले की सुनवाई से ठीक पहले यूपी शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी ने कहा है कि बीती रात भगवान राम उनके ख्‍वाब में आए थे और रो रहे थे।
 
उन्‍होंने कहा कि अयोध्‍या में मंदिर न बनने से अब राम भक्‍तों के साथ खुद भगवान राम भी निराश हैं। रिजवी ने अयोध्‍या में राम मंदिर बनाए जाने का समर्थन करते हुए कहा कि इसका फैसला अब हो जाना चाहिए। 
 
रिजवी ने कहा, 'हमने सोमवार रात में ख्‍वाब में भगवान राम को रोते हुए देखा। भारत के कट्टरपंथी मुसलमान जो पाकिस्‍तान के झंडे को इस्‍लाम का झंडा बताकर उससे मोहब्‍बत करना अपना ईमान समझते हैं, वे राम जन्‍मभूमि पर बाबरी पंजे जमाए हुए हैं। अयोध्‍या श्रीराम का जन्‍मस्‍थान है, मुसलमानों के तीनों खलीफाओं का कब्रिस्‍तान नहीं।'
 
उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण का फैसला अब जल्द हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राम भक्तों के साथ-साथ लगता है कि अब इस मामले में खुद भगवान राम भी उदास हो गए हैं।
 
उन्‍होंने कहा कि वहाबी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पाकिस्‍तान से पैसे लेकर कांग्रेस की मदद से अयोध्‍या का मामला आज तक उलझाए हुए है। हिंदुस्‍तान में फसाद कराने वाले मुल्‍ला इसमें मरने वालों की लाशों संख्‍या गिनाकर पाकिस्‍तान से अपने इनाम का हिसाब करते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे अयोध्या केस से संबंधित एक पहलू को संवैधानिक बेंच भेजा जाए या नहीं, इस पर 28 सितंबर को फैसला आ सकता है।
 
ये भी पढ़ें
संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज का भाषण, जानिए खास बातें...