संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- अयोध्या में जल्द बनना चाहिए राम मंदिर
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का शीघ्र निर्माण होना चाहिए।
संघ के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन पर एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राम मन्दिर का निर्माण यथाशीघ्र होना चाहिए।
उन्होंने इस मुद्दे पर वार्ता का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम निर्णय राम मंदिर समिति को करना है जो राम मंदिर के निर्माण के लिए अभियान की अगुवाई कर रही है।
संघ प्रमुख ने कहा कि उन्हें यह नहीं मालूम कि राम मंदिर के लिए अध्यादेश जारी किया जा सकता है क्योंकि वह सरकार के अंग नहीं हैं। उन्होंने कहा कि क्या अध्यादेश जारी किया जा सकता है और इसे कानूनी चुनौती मिल सकती है। ऐसे मुद्दों पर विचार किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर न तो राजनीति होनी चाहिए और न ही इस मामले में देरी होनी चाहिए। अगर यह आपसी सहमति और शांतिपूर्ण तरीके से होगा तो हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच हमेशा के लिए विवाद भी खत्म हो जाएगा।