आरक्षण पर फिर बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत
नई दिल्ली। बिहार चुनाव से पहले आरक्षण पर बोलकर भाजपा की मुसीबत बढ़ाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर इस मुद्दे पर बोला है। हालांकि इस बार उनका नजरिया पिछली बार से बिलकुल उलट है।
दिल्ली में आयोजित संघ के तीन दिवसीय कार्यक्रम में संघ प्रमुख ने कहा कि सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए संविधान में जहां जितना आरक्षण दिया गया है, संघ का उसका समर्थन रहेगा। आरक्षण कब तक चलेगा इसका निर्णय वही करेंगे जिनके लिए आरक्षण तय किया गया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण समस्या नहीं है, आरक्षण की राजनीति समस्या है।
मॉबलिंचिंग पर भी बोले : भागवत ने कहा कि मॉबलिंचिंग को गोपालकों से जोड़ना ठीक नहीं है। हिंसा करना अपराध है और उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए परंतु गाय परंपरागत श्रद्धा का विषय है। अत: गाय की रक्षा होनी चाहिए। हालांकि गोरक्षा के कार्य को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौ तस्करों के हमले पर आवाज नहीं उठाई जाती। यह दोगलापन है।