• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Never named Amit Shah in any CBI statement, Sohrabuddin brother
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (16:20 IST)

सोहराबुद्दीन के भाई का बड़ा बयान, मैंने कभी अमित शाह का नाम नहीं लिया

सोहराबुद्दीन के भाई का बड़ा बयान, मैंने कभी अमित शाह का नाम नहीं लिया - Never named Amit Shah in any CBI statement, Sohrabuddin brother
मुंबई। सोहराबुद्दीन शेख के भाई नयाबुद्दीन शेख ने सीबीआई की एक विशेष अदालत से कहा कि फर्जी मुठभेड़ मामले से जुड़े बयान में उन्होंने कभी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह या पुलिस अधिकारी अभय चुडासमा का नाम नहीं लिया था।
 
सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में कई समन जारी किए जाने के बाद अदालत में पेश हुए नयाबुद्दीन ने सीबीआई जज एस.जे. शर्मा की अदालत में सोमवार को यह बयान दिया।
 
सीबीआई के मुताबिक नयाबुद्दीन ने जांच एजेंसी को बताया था कि शाह और चुडासमा ने सोहराबुद्दीन मामले में उसे धमकी दी थी।
 
एक सवाल के जवाब में सोमवार को नयाबुद्दीन ने साफ इनकार किया कि उसने 2010 में सीबीआई से कहा था कि शाह और चुडासमा ने उसे धमकी दी। उसने अदालत से कहा, 'मैंने इन दोनों का कभी नाम नहीं लिया।'
 
मुठभेड़ के समय शाह गुजरात के गृहमंत्री थे। निचली अदालत ने शाह को इस मामले में बरी कर दिया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अब card less EMI पर करें खरीदारी, नहीं लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज