• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. babul supriyo threatens to break mans leg at event for differently abled in bengal
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (10:23 IST)

दिव्यांगों के कार्यक्रम में भड़के बाबुल सुप्रियो, बोले- तोड़ दूंगा टांग...

दिव्यांगों के कार्यक्रम में भड़के बाबुल सुप्रियो, बोले- तोड़ दूंगा टांग... - babul supriyo threatens to break mans leg at event for differently abled in bengal
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिव्यांगों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति को 'टांग तोड़ डालने' की धमकी दे डाली।
 
दिव्यांगों को व्हीलचेयर तथा अन्य आवश्यक उपकरण दान देने के लिए आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में आमंत्रित बाबुल सुप्रियो जनता में से किसी व्यक्ति से किसी बात पर नाराज हो गए और बोले- क्यों हिल रहे हो...? प्लीज़ बैठ जाओ...'। 
 
बार-बार शख्स के हिलने पर मंत्री भड़क गए और गुस्से में आकर कह दिया- आपको क्या हुआ है...? कोई परेशानी है...? मैं आपकी एक टांग तोड़ दूंगा।
 
बाबुल सुप्रियो इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड से कहा कि 'अगली बार यदि यह वहां से हिले तो इनका एक पैर खोल लीजिएगा, मैं इनको एक-एक लाठी दे दूंगा।' कैमरे से अनजान बाबुल सुप्रियो की यह धमकी कैद हो गई और अब जमकर वायरल हो रही है। (Photo courtesy: ANI)