शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. SAMSUNG GALAXY A10S LAUNCHED IN INDIA WITH 4,000MAH BATTERY
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अगस्त 2019 (09:16 IST)

Samsung ने लांच किया गैलेक्सी सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स

Samsung ने लांच किया गैलेक्सी सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स - SAMSUNG GALAXY A10S LAUNCHED IN INDIA WITH 4,000MAH BATTERY
सैमसंग ने भारत में अपनी गैलेक्सी सीरीज का सस्ता स्मार्टफोन Samsung Galaxy A10s को भारत में लांच कर दिया। यह स्मार्टफोन इसी साल लॉन्च हुए Galaxy A10 का अपग्रेडेड वर्जन है। Galaxy A10s के 2GB/32GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए और 3GB/32GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए है। स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में मिलेगा। फोन की ब्रिकी शुरू कर दी गई है। फोन को ऑनलाइन रिटेलर्स, रिटेल स्टोर्स, सैमसंग इंडिया ई-शॉप और सैमसंग ऑपेरा हाउस से खरीदा जा सकता है। फोन में 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी लगी हुई है। 
फीचर्स की बात बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी ए10एस एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इनफिनिटी वी डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। साथ में 2 जीबी/ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। 
 
गैलेक्सी ए10एस की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।  फोन का डाइमेंशन 156.9x75.8x7.8 मिलीमीटर है।
 
कैमरे : फोटो और वीडियो के लिए Samsung Galaxy A10s में दो रियर कैमरे हैं। इसमें एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस/ ए-जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर हैं।