Oppo ने घटाए दो स्मार्टफोन के दाम, 2,000 रुपए तक हुए सस्ते
चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच किए हैं। अब उसने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नया AI चैटबोट भी लॉन्च किया है। इस चैटबोट को Ollie नाम दिया गया है।
इसके अतिरिक्त अपने 2 स्मार्टफोन और Oppo F11 Pro की कीमतों में कटौती भी की है। दोनों की कीमतों में करीब 2,000 की कटौती भी की है। कंपनी ने यह कटौती ऑनलाइन के अतिरिक्त ऑफलाइन बाजार में भी की है।
कीमतें घटने के बाद Oppo F11 4GB+128GB वेरियंट की कीमत 16,990 रुपए है। पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 17,990 रुपए थीं, वहीं अगर 6GB+128GB वैरिएंट की बात करें तो यह आपको 17,990 रुपए में मिलेगा।
पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 19,990 रुपए थी। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर ये स्मार्टफोन नई कीमत में मिल रहे हैं। Oppo F11 Pro के सिर्फ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती की गई है और यह 20,990 रुपए में मिल रहा है।