शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. oppo f11 pro launched in india at rs 24990 full specifications
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 मार्च 2019 (21:46 IST)

Oppo F11 Pro भारत में हुआ लांच, 20 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज, रहेगी इतनी कीमत

Oppo F11 Pro भारत में हुआ लांच, 20 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज, रहेगी इतनी कीमत - oppo f11 pro launched in india at rs 24990 full specifications
oppo ने अपना इस साल का दूसरा स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। एक इवेंट में Oppo F11 Pro को लांच कर दिया गया। फीचर्स और प्राइज में देखें तो Oppo F11 pro का मुकाबला भारत में वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन से होगा। F11 pro के 6 जीबी रैम की कीमत 24990 रहेगी जबकि 4 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 19990 रुपए रहेगी। कंपनी के मुताबिक 20 मिनट फोन की बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी।
  
ओप्पो एफ 11 प्रो स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने इसका ओप्पो एफ 11 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। जहां ओप्पो एफ 11 प्रो में 6 जीबी रैम दिया गया है, वहीं ओप्पो एफ 11 में कंपनी ने 4 जीबी रैम दिया है। इस स्मार्टफोन के ज्यादातर फीचर ओप्पो एफ11 प्रो जैसे ही हैं। इसमें आपको पॉपअप सेल्फी कैमरा नहीं मिलता है, जो ओप्पो एफ11 प्रो का मुख्य फीचर है। कंपनी इस फोन की बिक्री ऑनलाइन करेगी।
 
धमाकेदार फीचर्स : Oppo F11 Pro स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। ये बिना नॉच का डिस्प्ले होगा, क्योंकि कंपनी ने इसमें पॉपअप सेल्फी कैमरा दिया है। जो 16 मेगापिक्सल का होगा। ये स्मार्टफोन थंडर ब्लैक और अरोरा ग्रीन कलर वेरिएंट में आएगा।
 
स्मार्टफोन में एक ग्रेडिएंट बैक दिया गया है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में अलट्रा नाइट और ब्रिलियंट पोट्रेट मोड मिलेगा। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो वीओओसी 3.0 चार्जिंग के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक ये वीओओसी चार्जिंग से 20 मिनट जल्दी स्मार्टफोन को चार्ज करती है।