• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. motorola launches moto g10 power and moto g30 in india know the price and features of the phone
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मार्च 2021 (18:51 IST)

Moto G30 : जान लीजिए Motorola के 2 धमाकेदार स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत

Moto G30 : जान लीजिए Motorola के 2 धमाकेदार स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत - motorola launches moto g10 power and moto g30 in india know the price and features of the phone
Motorola ने भारत में अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G10 Power और Moto G30 को लांच कर दिया है। मोटो जी10 पावर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि मोटो जी30 फोन 64 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस है।
 
Moto G30 के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन फोन में 6.5 इंच की मैक्स विजन HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल का है। ये फोन Snapdragon 662 प्रोसेसर से लैसे है। फोन में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 
Moto G30 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद है। Moto G30 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 10,999 रुपये तय की गई है।  
फीचर्स की बात करें तो Moto G10 Power में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600x720 पिक्सल है। फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस है।

इसमें 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो, 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Moto G10 Power स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 9,999 रुपए रखी गई है। ये फोन के दो कलर ऑप्शन ऑरोरा ग्रे और ब्रीज ब्लू में अवेलेबले है। इस स्मार्टफोन की सेल 16 मार्च को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर होगी।
ये भी पढ़ें
नंदीग्राम में ममता बनर्जी घायल, कहा- साजिश के तहत हुआ हमला