शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. itel 4G Smartphones Available For As Low As Rs. 299: All You Need To Know
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मार्च 2021 (17:37 IST)

Itel का धमाकेदार 4G स्मार्टफोन सिर्फ 299 रुपए में...

Itel का धमाकेदार 4G स्मार्टफोन सिर्फ 299 रुपए में... - itel 4G Smartphones Available For As Low As Rs. 299: All You Need To Know
Itel ने लोगों को लुभाने और Itel Vision 1, Itel Vision 1 Pro, Itel A48 और Itel A25 Pro जैसे एंट्री लेवल के शानदार 4G स्मार्टफोन्स की सेल बढ़ाने के लिए Bajaj Finserv के साथ मिलकर एक शानदार ऑफर लांच किया है। इसमें सिर्फ 299 रुपए में दमदार फीचर्स और बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को अपना बना सकते हैं।
सिर्फ 299 रुपए में हैंडसेट घर ला सकते हैं, लेकिन आपको बाद में इसके लिए ईएमआई चुकानी होगी। इस पर कोई एक्स्ट्रा कॉस्ट नहीं है। 26 राज्यों के 1200 से ज्यादा शहरों में ऑफर उपलब्ध है।
 
Itel और Bajaj Finserv की इस स्कीम की बात करें तो Double Zero स्कीम में Itel Vision 1 के 3जीबी रैम वेरिएंट, Itel Vision 1 Pro, itel A25 Pro और itel A48 को आप 299 रुपए की प्रोसेसिंग फीस पर खरीद सकते हैं और फिर 6 महीनों के लिए मासिक 1275 रुपए और 1525 रुपए, 1750 रुपए, 1725 रुपए की ईएमआई भर सकते हैं। वहीं, नो कास्ट ईएमआई ऑफर में Itel A48, Vision 1 Pro, Vision 1 को 299 रुपए की प्रोसेसिंग फीस के साथ ही 1220 रुपए, 1380 रुपए और 1400 रुपये रुपये नो-कॉस्ट ईएमआई दे सकते हैं।