गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. iPhone 13 discounted ahead of iPhone 14 launch
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 अगस्त 2022 (21:24 IST)

iPhone 14 लांच से पहले iPhone 13 की कीमतों में बड़ी गिरावट, मिल रहा है इतना डिस्काउंट

iPhone 14 लांच से पहले iPhone 13 की कीमतों में बड़ी गिरावट, मिल रहा है इतना डिस्काउंट - iPhone 13 discounted ahead of iPhone 14 launch
Apple iPhone 14 सीरीज को 7 सितंबर को लॉन्च करने जा रहा है। Apple नए सीरीज के तहत चार नए फोन लॉन्च करेगी। इसमें iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max शामिल है। खबरों के मुताबिक कंपनी इस साल iPhone 14 Mini नाम का एक मिनी वैरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।
 
नए आईफोन के लांच से पहले iPhone 13 कीमतों में भारी गिरावट आई है। फ्‍लिपकार्ट ने आईफोन 13 की कीमतों पर बड़ी छूट का ऐलान किया है। साथ ही बंपर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या हैं ऑफर्स- 
 
फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 की कीमत 65,999 रुपए है। यह फोन की ओरिजनल प्राइज 79,999 से 14,000 रुपए कम है। ऑफर फोन के 128GB स्टोरेज मॉडल के सभी कलर शेड्स में दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट अपने एक्सचेंज ऑफर के तहत 19,000 रुपए तक की छूट दे रहा है। बैंक से लेन-देन करने पर भी छूट दी जा रही है। 64GB मॉडल 59,999 रुपए में उपलब्ध है जबकि 128GB को 64,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। आप इन स्मार्टफोन्स पर और भी आप देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
सोनाली फोगाट की मौत को लेकर एक और खुलासा, सामने आया PA सुधीर सांगवान का बड़ा कारनामा