गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. iphone13
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (10:53 IST)

iPhone 13: महंगे क्यों होते हैं आईफोन, जानिए कारण

iPhone 13: महंगे क्यों होते हैं आईफोन, जानिए कारण | iphone13
हैदराबाद। एप्पल ने पिछले दिनों आईफोन-13 लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने 2 आईपैड और एपल वॉच सीरीज 7 भी लॉन्च की है। लेकिन आईफोन के चाहने वालों का इंतजार खत्म हो चुका है। आईफोन के कितने मॉडल लॉन्च किए हैं? उनमें क्या खास है और उन्हें अपना बनाने के लिए आपको कितनी जेब ढीली करनी पड़ेगी? यह जानकारी आपके लिए है।

 
मंगलवार देर को अमेरिका के कैलीफॉर्निया शहर में एक वर्चुअल इवेंट में एपल के नए आईफोन की लॉन्चिंग हुई। आईफोन 13 सीरीज के एक-दो नहीं बल्कि 4 मॉडल लॉन्च किए गए हैं। आईफोन 13 के अलावा आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स लॉन्च किया गया है।
 
आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी ये दोनों फोन बहुत हद तक मिलते-जुलते हैं। सिर्फ आईफोन 13 के मुकाबले आईफोन 13 मिनी थोड़ा छोटा और सस्ता है। स्क्रीन साइज कीमत और वजन के अलावा दोनों में कोई अंतर नहीं है। ये दोनों फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ हैं। आईफोन 13 की स्क्रीन 6.1 इंच है जबकि मिनी की स्क्रीन 5.4 इंच की है। ये दोनों मॉडल रेड, स्टारलाइट, मिडनाइट, ब्लू और पिंक कलर में उपलब्ध हैं। ये दोनों फोन 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के वैरिएंट में उपलब्ध हैं।

 
आईफोन 13 मिनी इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन है। इसके 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 69,900 रुपए रखी गई है, वहीं 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 79,900 रुपए और 512 जीबी वैरिएंट की कीमत 99,900 रुपए रखी गई है। आईफोन 13 के 128 जीबी वैरिएंट की कीमात 79,900 रुपए, 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपए और 215 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपए रखी गई है। आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्सआईफोन 13 प्रो की 6।1 इंच और आईफोन 13 प्रो मैक्स की 6.7 इंच की स्क्रीन है। ये दोनों फोन इस सीरिज के प्रीमियम फोन हैं। दोनों मॉडल ट्रिपल कैमरा सैटअप और ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर, सिएरा ब्लू रंग में उपलब्ध है।
 
आईफोन 13 प्रो मैक्स इस सीरीज का सबसे महंगा फोन है। इनके डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड और बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। ये पहली बार है जब किसी फोन की स्टोरेज 1 टीबी (टेराबाइट) तक पहुंची है। ये दोनों मॉडल 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी के वैरिएंट में उपलब्ध हैं। भारत में ये सभी फोन का प्री-ऑर्डर पर 24 सितंबर से ये बाजार में उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ें
वैक्सीनेशन पर उठे सवालों पर पीएम मोदी का जवाब, रिकॉर्ड देखकर एक दल को आया बुखार