• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. covid-19 surgical mask can use more than 2 times research
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (10:26 IST)

Covid-19 सर्जिकल मास्‍क का दोबारा किया जा सकता है इस्‍तेमाल, जानिए कैसे करें डिस्‍इनफैक्‍ट

Covid-19 सर्जिकल मास्‍क का दोबारा किया जा सकता है इस्‍तेमाल, जानिए कैसे करें डिस्‍इनफैक्‍ट - covid-19 surgical mask can use more than 2 times research
कोविड-19 से बचाव के लिए अभी भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं,ताकि इस बीमारी से बच सकें। हालांकि तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। लेकिन कब आ जाएगी यह सुनिश्चित नहीं है। लेकिन बचा जरूर जा सकता है। विशेषज्ञ संस्‍थाओं द्वारा मास्‍क लगाने की सलाह दी गई। कोरोना की दूसरी लहर ने माचए आतंक के बाद डबल मास्‍क लगाने की सलाह दी गई है। कपड़े के मास्‍क को धोकर इस्‍तेमाल किया जा सकता है लेकिन सर्जिकल मास्‍क का दोबारा उपयोग किया जा सकता है। इसे लेकर कई लोगों के मन में यह सवाल उठा है। जनता भी यही समझती है कि सर्जिकल मास्‍क सिंगल यूज मास्‍क है लेकिन ऐसा नहीं है। इसका डबल इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है।

5 बार कर सकते हैं इस्‍तेमाल

गाइडलाइंस के मुताबिक सिंगल मास्‍क का उपयोग दोबार नहीं किया जाता सकता है लेकिन डबल मास्‍क का किया जा सकता है। सर्जिकल मास्‍क का इस्‍तेमाल 5 बार किया जा सकता है अगर डबल मास्किंग की है तब।

आइए जानते हैं कैसे करें रीयूज

- सर्जिकल मास्‍क को 7 दिन के लिए  ड्राय प्‍लेस पर रख दीजिए।
-आप इसे कागज के लिफाफे  में भी 7 दिन रख सकते हैं।  
-इस दौरान मास्‍क को धूप में रखें।

रिसर्च में हुआ खुलासा

द लैंसेट छपी रिसर्च के मुताबिक डबल मास्किंग के लिए उपयोग किए गए मास्‍क को कागज के लिफाफे में रख दें। 7 दिन बाद इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। कागज में रखने के बाद वायरस का खतरा 0.1 फीसदी ही रहता है।

डबल मास्‍क कैसे लगाएं
 
विशेषज्ञों के अनुसार सर्जिकल मास्‍क और कपड़े मास्‍क एक अच्‍छा विकल्‍प है। पहले सर्जिकल मास्‍क लगाएं और इसको नाक पर दबाकर अच्‍छे से एडजस्‍ट कर लें। इसके बाद कपड़े से बना मास्‍क लगाएं।

कब करें डबल मास्किंग और सिंगल मास्किंग

-भीड़भाड़ वाली जगह पर
-ट्रेवल करते समय
-शादी या अन्‍य प्रोगाम में
-परिवार में ही 6 से अधिक लोग इकट्ठा हो

सिंगल मास्किंग

-अपने घर में दूरी पर बैठें हो
-जहां रश हो लेकिन सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन किया जा रहा हो
- बच्‍चों को डबल मास्‍क नहीं लगाएं