शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. चाइल्ड केयर
  4. early signs of pregnancy
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (11:47 IST)

प्रेग्नेंसीमें हो रहा है पीरियड जैसा दर्द ? जानिए क्या हैं इसके कारण

जानिए प्रेग्नेंसी में पेन सामान्य बात है या आपसे हो रही है कोई भूल

Hidden pregnancy signs
Hidden pregnancy signs


Pregnancy Early Symptoms : महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिसकी वजह से महिलाओं को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। पेट दर्द, उल्टी, मतली के अलावा कुछ महिलाओं को प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में क्रैम्प्स जैसा महसूस होता है।
जी हां, ये सच है। प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में पीरियड्स क्रैम्प्स हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्या इस तरह के लक्षण सामान्य हैं?

क्या प्रेगनेंसी में पीरियड जैसा सामान्य है?
प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में पीरियड्स जैसा दर्द महसूस हो सकता है। इस दौरान आपको हल्का-हल्का दर्द हो सकता है। यह गर्भ बढ़ने का संकेत है, जो आपको पीरियड्स क्रैम्प की तरह महसूस होता है।
 
दरअसल, स्पर्म द्वारा अंडे को निषेचित करने के बाद, निषेचित अंडा गर्भाशय की दीवार से चिपक जाता है। यह गर्भावस्था के शुरुआती लक्षणों में से एक का कारण बन सकता है, जिसकी वजह से स्पॉटिंग और कभी-कभी ऐंठन हो सकती है। इसे इम्प्लांटेशन ब्लीडिंग कहा जाता है। यह अंडे के निषेचित होने के 6 से 12 दिनों के बाद कहीं भी होता है।  इस तरह के संकेतों को लेकर चिंता न करें। यह काफी सामान्य है, लेकिन दर्द काफी ज्यादा हो रहा है तो ऐसी स्थिति में एक बार अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
 

प्रेग्नेंसी के शुरुआत में किस तरह के लक्षण दिखते हैं?
प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षणों में सबसे पहले पीरियड मिस होना शामिल है। यदि आप कंसीव करने का प्लान कर रहे हैं और आपका पीरियड्स मिस हो गया है तो ऐसी स्थिति में आप प्रेग्नेंट हो सकते हैं। हालांकि, इसके पीछे कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं। ऐसे में प्रेग्नेंसी जांच जरूर कराएं। इसके अलावा कई अन्य सामान्य लक्षण दिख सकते हैं, जैसे-
  • ब्रेस्ट के आसपास हल्का-हल्का सा दर्द होना
  • उल्टी और जी मिचलाने जैसा महसूस होना
  • स्मेल या किसी भी खुशबू वाली चीजें पसंद न आना
  • बार-बार टॉयलेट जाना
  • हल्का सा बुखार महसूस होना
  • पेट में दर्द होना, इत्यादि।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।