गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. चाइल्ड केयर
  4. Why is breastfeeding very important to a mother
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (10:47 IST)

ब्रेस्ट फीडिंग की कौन सी पोजिशन में बच्चों को मिलते हैं ज्यादा फायदे

जानिए बच्चे की परवरिश से जुड़ी ये खास बात ताकि शिशु को मिल सके पूरा पोषण

foods to avoid during breastfeeding
Benefits Breastfeeding for Baby and Mother: ब्रेस्टफीड कराना न सिर्फ शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए बल्कि माओं के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। इससे शिशुओं और माताओं दोनों के स्वास्थ्य पर पॉजिटिव असर होता है। आज इस आलेख में हम आपको ब्रेस्टफीडिंग कराने से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे।ALSO READ: शिशुओं के बेहतर मोटर स्किल के लिए उन्हें दें ये 7 तरह के फिंगर फूड्स

ब्रेस्टफीडिंग के क्या फायदे हैं? (Benefits of Breastfeeding)
शिशुओं को मिलता है संपूर्ण पोषण
ब्रेस्टफीड कराने से शिशुओं को संपूर्ण पोषण मिलता है। दरअसल, मां के दूध में लगभग सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं, तो आपके शिशु के लिए जरूरी होता है। इससे काफी हद तक बच्चों को कुपोषण की समस्या होने से रोका जा सकता है।

बीमारियों से रखे सुरक्षित
स्तनपान कराने से शिशुओं को कई तरह की समस्याओं से सुरक्षित रखा जा सकता है। यह शिशुओं को अस्थमा, मोटापा, डायबिटीज जैसी परेशानियों से दूर रखता है। साथ ही पाचन संबंधी विकारों से भी सुरक्षित रखने में प्रभावी हो सकता है।

मां के लिए भी है फायदेमंद
स्तनपान कराने से न सिर्फ शिशुओं  को लाभ होता है, बल्कि यह माताओं के लिए भी सही माना जाता है। इससे ब्रेस्ट कैंसर, टाइप-2 डायबिटीज जैसी समस्याओं के खतरे से सुरक्षित होने में मदद मिलती है।

किस तरह कराएं स्तनपान?
नई माओं को नवजात शिशुओं को अपने पास रखने की सलाह दी जाती है।  शिशु को अपनी स्किन से स्किन लगाकर रखने से मिल्क का प्रोडक्शन काफी अच्छा हो सकता है। इससे फीडिंग रिफ्लेक्स को बढ़ावा मिलता है।

सही पॉजिशन में कराएं ब्रेस्टफीड : सही पॉजिशन में ब्रेस्टफीड कराना बहुत ही जरूरी होता है। अगर आप गलत पॉजिशन में फीड करा रहे हैं, तो इससे शिशुओं को असुविधा हो सकती है। हालांकि डॉक्टर्स कहते हैं कि ब्रेस्टफीड के लिए कोई फिक्स पोजीशन नहीं होती है। बल्कि जिस स्थिति में मां और बच्चा दोनों कम्फर्टेबल रहते हैं कि उस ​पोजीशन में ब्रेस्टफीड कराना चाहिए। साथ ही मां को ये ध्यान रखना चाहिए कि जब तक वो आरामदायक स्थिति में नहीं बैठी है तब तक बच्चा भी सही तरह से फीड नहीं कर पाएगा और सही मात्रा में उसे पोषण भी नहीं मिलेगा।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।