पुलिस क्लोजर रिपोर्ट में दावा, पिता की वजह से डिप्रेशन में थीं दिशा सालियान
Disha Salian closer report : मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में दिशा सालियान की मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है और कहा गया है कि सालियान पिता द्वारा पैसों का दुरुपयोग किये जाने समेत विभिन्न कारणों से अवसाद से जूझ रही थीं। दिशा सालियन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक थीं।
जांच के तहत मालवणी पुलिस ने सालियान के दोस्तों और कुछ गवाहों के बयान दर्ज किए। उन्होंने कहा कि इस दौरान यह पता चला कि कामकाज में असफलता, दोस्तों के साथ गलतफहमी और पिता द्वारा उसके पैसे का दुरुपयोग करने के कारण सालियान परेशान थीं।
पुलिस ने उन अभिनेताओं के बयान भी दर्ज किए हैं जिनसे दिशा सालियन अपनी कंपनी की ओर से संवाद कर रही थीं। मामले पर सियासी बवाल खड़ा होने के बाद मुंबई पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया था, हालांकि इसकी रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है।
पिछले हफ्ते, दिशा के पिता सतीश सालियान ने बंबई उच्च न्यायालय का रुख करके उन रहस्यमय परिस्थितियों की नए सिरे से जांच की मांग की, जिनके तहत जून 2020 में दिशा की मौत हुई थी।
उन्होंने उच्च न्यायालय से शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जांच को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को स्थानांतरित करने का आदेश देने का भी आग्रह किया था।
edited by : Nrapendra Gupta