• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. sonu sood wife sonali sood health update
Last Updated : बुधवार, 26 मार्च 2025 (08:18 IST)

सोनू सूद की पत्नी सोनाली का भयानक एक्सीडेंट, अब कैसी है उनकी हालत?

सोनाली सूद अपनी बहन और भांजे के साथ जिस कार में यात्रा कर रही थीं, वह सोनेगांव के पास एक ट्रक के पीछे जा टकराई।

sonali sood car accident
Sonu Sood wife accident : फिल्म अभिनेता सोनू सूद की पत्नी सोनाली और उनके दो रिश्तेदार सड़क हादसे में उस समय घायल हो गए जब उनकी कार ने यहां एक फ्लाईओवर पर एक ट्रक को टक्कर मार दी। यह हादसा सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे हुआ और वे नागपुर हवाई अड्डे से बायरमजी टाउन जा रहे थे। सोशल मीडिया पर अभिनेता की पत्नी की गाड़ी की तस्वीरें सामने आई हैं।
 
पुलिस के अनुसार, सोनाली सूद अपनी बहन और भांजे के साथ जिस कार में यात्रा कर रही थीं, वह सोनेगांव के पास वर्धा रोड वायाडक्ट पुल पर एक ट्रक के पीछे जा टकराई। हादसे में घायल तीनों लोगों को नागपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
 
सोनेगांव पुलिस ने एमएलसी सूचना के आधार पर थाने की डायरी में प्रविष्टि तो कर ली है, लेकिन शिकायतकर्ता की अनुपस्थिति के कारण मामला दर्ज नहीं किया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि सोनाली सूद कोलकाता से नागपुर पहुंचीं और उन्हें उनके रिश्तेदार सुनीता तथा सिद्धार्थ लेने आए थे। दुर्घटना उस समय हुई जब उनकी कार एक अन्य कार के पीछे चल रही थी और उसके आगे धीमी गति से एक ट्रक चल रहा था, आगे वाली कार ने अपने आगे चल रहे ट्रक से आगे निकलने का प्रयास किया, जिससे वाहन चला रहे सिद्धार्थ ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।
 
क्या कहती है मेडिकल रिपोर्ट : अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा कि सोनाली सूद, उनकी बहन और भांजे को कल रात लगभग 10:30 बजे नागपुर के मैक्स अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था। तीनों मरीज अस्पताल पहुंचने पर होश में थे और उनके वाइटल साइन्स स्थिर थे। उन्हें कई खरोंचें और चोटें लगी थीं लेकिन कोई अंदरूनी चोट नहीं आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उनके भांजे को छुट्टी दे दी गई। वहीं सोनाली सूद और उनकी बहन निगरानी में हैं।
 
क्या बोले सोनू सूद : सोनू सूद ने कहा कि उनकी पत्नी की हालत में सुधार हो रहा है। वो अब ठीक हैं। वो चमत्कारिक रूप से बच गईं। ओम साईं राम। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सोनू सूद और सोनाली ने 25 सितंबर 1996 में शादी की थी। उनके 2 बेटे हैं। 
edited by : Nrapendra Gupta