• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. MNS workers beats dmart employee for not speaking marathi
Last Updated : बुधवार, 26 मार्च 2025 (10:09 IST)

डीमार्ट के कर्मचारी को महंगा पड़ा हिंदी में बात करना, मनसे कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़

डीमार्ट के कर्मचारी को महंगा पड़ा हिंदी में बात करना, मनसे कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़ - MNS workers beats dmart employee for not speaking marathi
Mumbai news in hindi : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित डीमार्ट में एक कर्मचारी को हिंदी में बात करना खासा महंगा पड़ गया। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने मराठी में बात न करने पर इस कर्मचारी को थप्पड़ मारा।
 
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को अंधेरी (पश्चिम) के वर्सोवा में डी-मार्ट स्टोर में हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में स्टोर कर्मचारी को एक ग्राहक से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं मराठी में नहीं बोलूंगा, मैं केवल हिंदी में बोलूंगा। तुम्हें जो करना है कर लो।
 
जब मनसे को कर्मचारी की टिप्पणियों के बारे में पता चला, तो पार्टी की वर्सोवा इकाई के अध्यक्ष संदेश देसाई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक समूह स्टोर पर पहुंचा और कर्मचारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारा।
 
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। अधिकारियों ने कहा कि स्टोर कर्मचारी ने बाद में अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
महंगा होगा ATM से पैसे निकालना, RBI ने जारी किया नोटिफिकेशन