शिंदे पर कुणाल कामरा की अभद्र टिप्पणी के बाद होटल में तोड़फोड़, शिवसेना नेता और 11 अन्य गिरफ्तार
कामरा को चेतावनी दी गई कि अभी तो ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। जब भी तुम मुंबई आओगे, तुम्हें शिवसेना स्टाइल में अच्छा सबक मिलेगा।
lewd comments on Eknath Shinde: मुंबई पुलिस ने सोमवार को शिवसेना नेता राहुल कनाल और 11 अन्य को मुंबई के एक होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया, जहां स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के खिलाफ विवादास्पद 'गद्दार' (traitor) वाली टिप्पणी की थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: शिंदे पर कुणाल कामरा की अभद्र टिप्पणी को लेकर क्या बोले सीएम फडणवीस
कामरा ने शिंदे के लिए 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किया था : खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में अपनी प्रस्तुति के दौरान कामरा ने शिंदे के लिए 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किया था और उन पर एक 'पैरोडी' भी गाई थी। कामरा ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ 2022 में शिंदे के विद्रोह को बयां करने के लिए फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक हिन्दी गीत के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल किया।
ALSO READ: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने CM शिंदे का मजाक उड़ाया, समर्थकों ने की तोड़फोड़, FIR दर्ज
चेतावनी दी कि अभी तो ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है : कनाल ने कामरा को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। जब भी तुम मुंबई आओगे, तुम्हें शिवसेना स्टाइल में अच्छा सबक मिलेगा। कनाल ने कहा कि उन्होंने (हैबिटेट होटल के) मालिक को बताया था कि इस जगह के खिलाफ (विवादास्पद शो की मेजबानी के लिए) छह प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कनाल और 11 अन्य को सोमवार को होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta