शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. 9 people killed in mini van bus collision on Pune Nashik highway
Last Updated : शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (12:56 IST)

पुणे नासिक राजमार्ग पर मिनी वैन खड़ी बस से टकराई, 9 लोगों की मौत

पुणे नासिक राजमार्ग पर मिनी वैन खड़ी बस से टकराई, 9 लोगों की मौत - 9 people killed in mini van bus collision on Pune Nashik highway
minivan bus collision: पुणे-नासिक राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक टेम्पो के टक्कर मारने के बाद मिनी वैन सड़क के किनारे खड़ी बस से जा टकराई जिससे 9 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना नारायणगांव के पास सुबह करीब 10 बजे हुई।ALSO READ: Accident: नोएडा में सड़क हादसे में 4 दोस्तों का करुण अंत, 1 गंभीर घायल
 
पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पंकज देशमुख ने बताया कि नारायणगांव की ओर जा रही मिनी वैन को एक टेम्पो ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वाहन सड़क के किनारे खड़ी एक बस से जा टकराया। उस बस में कोई सवार नहीं था। एसपी ने बताया कि मिनीवैन में सवार सभी 9 लोगों की मौत हो गई।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पीएम मोदी ने बताया, देश में क्यों बढ़ रही है वाहनों की मांग?