Maharashtra : शादी का झांसा देकर बार गायिका से बनाए शारीरिक संबंध, आरोपी गिरफ्तार
Thane Maharashtra News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शादी का झांसा देकर 25 वर्षीय एक बार गायिका से शारीरिक संबंध बनाने और उसे बदनाम करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कुछ समय पहले आरोपी युवक और पीड़िता में दोस्ती हो गई। आरोपी पिछले साल 11 नवंबर को पीड़िता को भिवंडी इलाके में एक लॉज में ले गया, जहां दोनों ने शराब पी। जब पीड़िता नशे में थी तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी ले लीं। उसने तस्वीरें पीड़िता के परिचितों को साझा कर दीं।
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कुछ समय पहले आरोपी युवक और पीड़िता में दोस्ती हो गई। आरोपी पिछले साल 11 नवंबर को पीड़िता को भिवंडी इलाके में एक लॉज में ले गया, जहां दोनों ने शराब पी। नारपोली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जब पीड़िता नशे में थी तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी ले लीं।
पुलिस ने बताया कि बाद में उसने तस्वीरें पीड़िता के परिचितों को साझा कर दीं। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया । उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour