• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan got a treasure worth billions, gold will be extracted from Indus river
Last Updated : सोमवार, 13 जनवरी 2025 (17:11 IST)

कंगाल पाकिस्तान की खुली लॉटरी, नदी में मिला अरबों का सोना

कंगाल पाकिस्तान की खुली लॉटरी, नदी में मिला अरबों का सोना - Pakistan got a treasure worth billions, gold will be extracted from Indus river
Gold mine found in Pakistan: गरीबी और कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान के हाथ आने वाले समय में अरबों का खजाना हाथ लग सकता है। यह खजाना भारत से पाकिस्तान की ओर बह रही सिंधु नदी में दबा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने सिंधु नदी में बहुत बड़े गोल्ड रिजर्व की खोज की है। इस सोने की कीमत 600 अरब पाकिस्तानी रुपया बताई जा रही है। 
 
दूर होगी कंगाली : रिपोर्ट्‍स के मुताबिक सिंधु नदी में सोने की खान निकली है। इस स्वर्ण रिजर्व की वैल्यू अनुमान के मुताबिक 32.6 मीट्रिक टन है, जिसकी कीमत पाकिस्तानी मुद्रा में 600 अरब रुपए है। पाकिस्तान द्वारा इस सोने की खान को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, माना जा रहा है कि यदि यह सोने का पाकिस्तान के हाथ लगता है तो उसकी कंगाली दूर हो जाएगी। 
 
‍कितना है सोना : एक जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने लगभग 32.6 मीट्रिक टन सोने की खोज की है। यह यह सोना हकीकत में बाहर आता है तो पाकिस्तान की गरीबी काफी हद तक कम हो जाएगी। बताया जाता है कि सर्दियों में नदी का जल स्तर कम होने पर स्थानीय लोक सोने के कण इकट्‍ठा करते हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक सिंधु नदी में पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के अटक प्रांत में यह सोने का भंडार बताया जा रहा है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala