रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 2 horrific road accidents in Pakistan
Last Updated :इस्लामाबाद/ कराची , रविवार, 25 अगस्त 2024 (17:35 IST)

पाकिस्तान में 2 भीषण सड़क हादसे, 11 श्रद्धालुओं समेत 40 लोगों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान में 2 भीषण सड़क हादसे, 11 श्रद्धालुओं समेत 40 लोगों की मौत, कई घायल - 2 horrific road accidents in Pakistan
2 horrific road accidents in Pakistan : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 40 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के रविवार को खाई में गिर जाने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई। दूसरी घटना में एक और बस खाई में गिर गई, जिसमें 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
खबरों के अनुसार, पहला सड़क हादसा दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में हुआ, जहां शिया मुस्लिम श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। ये लोग ईरान से लौट रहे थे। कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तानी पंजाब प्रांत में एक और बस खाई में गिर गई, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई। 
 
मीडिया में जारी खबरों में यह जानकारी दी गई। पाकिस्तान में रविवार को हुई दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में 11 श्रद्धालुओं सहित कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। पाकिस्तान में पहली दुर्घटना उस दौरान हुई जब ईरान से 70 शिया जायरीन को लेकर आ रही बस बलूचिस्तान प्रांत में मकरान तटीय राजमार्ग से रास्ता भटक गई थी। इन श्रद्धालुओं को पंजाब की ओर जाना था।
मकरान तटीय राजमार्ग 653 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है जो पाकिस्तान के अरब सागर तट के साथ सिंध प्रांत के कराची से बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर तक फैला हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में भी 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। ज्यादातर लोग लाहौर या गुजरांवाला के निवासी थे।
 
घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। पाकिस्तान में दूसरी दुर्घटना उस दौरान हुई जब पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 35 लोगों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन घायल हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोग बस से शवों को निकाल रहे हैं, जबकि पुलिस और बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। मृतकों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं और ये सभी सधनोती जिले के निवासी थे।
 
ये दुर्घटनाएं पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को ले जा रही एक अन्य बस के ईरान में दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ ही दिनों बाद हुई हैं। इस हादसे में 35 लोग मारे गए थे और 15 घायल हुए थे। (एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour