• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. weather heat breaks record in madhya pradesh mercury crosses 48 degrees in 4 cities red alert of heat wave
Last Updated : बुधवार, 29 मई 2024 (00:09 IST)

MP Weather : भट्टी की तरह तपे MP के शहर, पारा 48 के पार, बिना आंच के तली पूरियां, हीट वेव का अलर्ट

MP Weather : भट्टी की तरह तपे MP के शहर, पारा 48 के पार, बिना आंच के तली पूरियां, हीट वेव का अलर्ट - weather heat breaks record in madhya pradesh mercury crosses 48 degrees in 4 cities red alert of heat wave
heat breaks record in mp: मध्यप्रदेश के कई शहर भट्टी की तरह तप रहे हैं। प्रदेश में निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म क्षेत्र रहा। यहां मंगलवार को तापमान 48.5 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के 26 शहरों में पारा 44 डिग्री के पार ही रहा। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला बिना चूल्हे के कड़ाही में पूरियां तलती दिख रही है। हालांकि यूजर्स इस वीडियो को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं। मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है।
 
4 शहरों ने छुआ 48 का आंकड़ा : 4 शहरों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस व उससे अधिक दर्ज किया गया। 20 शहरों में दिन का तापमान 45 से 48.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। ग्वालियर, सतना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, दतिया, निवाड़ी में तीव्र लू रही। भोपाल, गुना, मलाजखंड, दमोह, सागर एवं शिवपुरी में लू चली।

 
मुरैना में गई बुजुर्ग की जान : मुरैना जिले में प्रचंड गर्मी के तेवर देखने मिले हैं, जहां एक गर्मी की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर शोभाराम मिश्रा ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण वृद्ध की मौत हुई है और उसकी चमड़ी भी जलने लगी थी।
अभी राहत के आसार नहीं : मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार को भी गर्मी के तेवर इसी तरह बने रह सकते हैं, लेकिन गुरुवार से तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है।(इनपुट एजेंसियां)
 
Edited by: Ravindra Gupta