बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Viral photo of Bhopal drug racket accused with Deputy CM Jagdish Deora
Last Modified: सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (16:21 IST)

भोपाल ड्रग रैकेट के आरोपी की डिप्टी सीएम के साथ वायरल फोटो पर सियासी घमासान, कांग्रेस ने उठाए सवाल, बचाव में उतरे वीडी

भोपाल ड्रग रैकेट के आरोपी की डिप्टी सीएम के साथ वायरल फोटो पर सियासी घमासान, कांग्रेस ने उठाए सवाल, बचाव में उतरे वीडी - Viral photo of Bhopal drug racket accused with Deputy CM Jagdish Deora
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 1800 करोड़ के ड्रग्स के आरोपी के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सियासत गर्मा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कई बड़े आरोप लगाए।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि भोपाल ड्रग्स मामले में जिस हरीश आंजना को गिरफ्तार किया है, वह भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है और उसकी पहुंच उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं तक है। आरोपी हरीश आंजना भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ सोशल मीडिया पर उसकी डिप्टी सीएम के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जीतू पटवारी ने कहा  मध्य प्रदेश में 25 साल से भाजपा की सरकार है। लेकिन यहां के युवाओं को नशे के दलदल में धकेला जा रहा है।

जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई में कोई सहयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली NCB और गुजरात ATS की टीम पिछले 2 माह से सर्चिंग कर रही है, लेकिन मप्र पुलिस से सहयोग नहीं लिया। क्योंकि इस पूरे रैकेट में शासन सत्ता से जुड़े लोग शामिल हैं।

डिप्टी सीएम के बचाव में भाजपा-पूरे मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आरोपों के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बचाव में आगे आए। वीडी शर्मा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ फोटो का जिक्र जो जीतू पटवारी ने किया है, उसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। राजनीति में कोई किसी के साथ फोटो खिंचवा सकता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि वह व्यक्ति कौन है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस और इंटेलिजेंस, गुजरात ATS और NCB द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन की सफलता से कांग्रेस के नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। कांग्रेस और जीतू पटवारी ने प्रदेश पुलिस का मनोबल तोड़ने एवं प्रदेश को बदनाम करने का काम किया है।

वीडी शर्मा ने कहा कि इंटेलीजेंस क्या जीतू पटवारी से पूछकर काम करेगी। जीतू पटवारी को पता होना चाहिए कि इंटेलिजेंस किसी को बताकर कार्रवाई नहीं करती। मध्यप्रदेश की पुलिस क्या आपको बताकर कार्रवाई करेगी। जीतू पटवारी प्रदेश की पुलिस को कार्रवाई को लेकर पता नहीं होने की बात कहकर झूठ का षड्यंत्र रच रहे हैं। कांग्रेस को भोपाल में कार्रवाई की अगर भनक लगती तो इतनी बड़ी कार्रवाई शायद नहीं हो पाती।
ये भी पढ़ें
भारी बारिश से रत्नागिरि रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित छत क्षतिग्रस्त