रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Gujarat ATS and NCB seized MD drugs and material from bhopal factory
Last Modified: रविवार, 6 अक्टूबर 2024 (14:41 IST)

भोपाल की फैक्टरी से 1,814 करोड़ का एमडी मादक ड्रग्स और कच्चा माल जब्त

factory
Madhya Pradesh news : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक फैक्टरी से प्राधिकारियों ने 1,814 करोड़ रुपए की कीमत का एमडी मादक पदार्थ और उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल जब्त किया है।
 
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि यह संयुक्त अभियान गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) दिल्ली ने चलाया।
 
संघवी ने कहा कि मादक पदार्थ के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत के लिए गुजरात एटीएस और एनसीबी, दिल्ली को बधाई। हाल में उन्होंने भोपाल में एक फैक्टरी पर छापा मारा और एमडी एवं उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान जब्त किया, जिसकी कीमत 1,814 करोड़ रुपए हैं।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि मादक पदार्थ की तस्करी तथा उसके दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई में हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को दर्शाती है। हमारे समाज की सुरक्षा के लिए उनके सामूहिक प्रयास अहम हैं।
 
उन्होंने कहा कि आइए, भारत को सुरक्षित और स्वस्थ देश बनाने के अभियान में उनका समर्थन करना जारी रखें।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी, पहाड़ों पर जमी बर्फ