• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Trying to suppress Sidhu's voice in Punjab: Kejriwal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (18:52 IST)

केजरीवाल को आया सिद्धू पर प्यार, कहा- नवजोत की आवाज दबाने की हो रही है कोशिश

केजरीवाल को आया सिद्धू पर प्यार, कहा- नवजोत की आवाज दबाने की हो रही है कोशिश - Trying to suppress Sidhu's voice in Punjab: Kejriwal
अमृतसर। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि पंजाब कांग्रेस नवजोत सिद्धू की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
 
केजरीवाल ने कहा कि सिद्धू को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के हमलों का सामना करना पड़ा है, जिन्होंने इस साल अप्रैल में उनको ‘अवसरवादी’ कहा था और दावा किया था कि वह विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें सिद्धू के साहस पर गर्व है। सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी सरकार द्वारा किए गए झूठे वादों को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी ने दावा किया कि उनकी सरकार ने रेत माफिया को खत्म कर दिया है और रेत की कीमत कम कर दी है। जिस पर सिद्धू ने तुरंत कहा कि यह जानकारी गलत है। उन्होंने कहा कि रेत माफिया अभी भी काम कर रहा है। केजरीवाल ने कहा कि मैं उनके साहस को सलाम करता हूं।
 
आप प्रमुख ने कहा कि सिद्धू ने खुद कहा है कि चन्नी झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा, वह (सिद्धू) जन केंद्रित मुद्दे उठा रहे हैं, लेकिन पूरी कांग्रेस पार्टी उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। पहले कैप्टन (अमरिंदर सिंह) ने आवाज दबाने की बात की थी, अब चन्नी हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि चन्नी ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है- जैसे राज्य के लोगों को मुफ्त बिजली देना, मोहल्ला क्लीनिक बनाना आदि।
 
उल्लेखनीय है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं और चुनावों से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस में काफी राजनीतिक मंथन देखने को मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने सिद्धू के साथ लंबे और कड़वे झगड़े के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जहां सिद्धू ने सिंह पर भाजपा का वफादार होने का आरोप लगाया, वहीं कैप्टन ने उन्हें एक ‘खतरनाक आदमी’ कहा, जिसमें दावा किया गया कि सिद्धू के पाकिस्तान के साथ घनिष्ठ संबंध हैं।
 
अब सिंह की जगह चन्नी ने ले ली, जिन्होंने कांग्रेस के भीतर अंदरूनी कलह खत्म करने का वादा किया था, लेकिन सिद्धू ने कुछ नियुक्तियों को लेकर उनकी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पंजाब कांग्रेस प्रमुख के पद से भी इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण आलाकमान ने हस्तक्षेप किया और उन नियुक्तियों को रद्द कर दिया।
ये भी पढ़ें
Reno7 series में Sony IMX709 cat-eye का करेगी इस्तेमाल Oppo, होगा दुनिया का पहला स्मार्टफोन