गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sidhu says, Pak PM Imran Khan is my big brother
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (15:27 IST)

सिद्धू का विवादित बयान, पाक PM इमरान को बताया बड़ा भाई, मच गया बवाल

सिद्धू का विवादित बयान, पाक PM इमरान को बताया बड़ा भाई, मच गया बवाल - Sidhu says, Pak PM Imran Khan is my big brother
करतारपुर। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को एक बार फिर विवादित बयान देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई बता दिया। सिद्धू के इस बयान पर बवाल मच गया।
 
करतारपुर कॉरिडोर से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू ने पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है। सिद्धू के साथ इस दौरे पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी,  मंत्री परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, कार्यकारी प्रधान कुलजीत नागरा, पवन गोयल भी गए हैं।
 
भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा ‍कि आज सिद्धू ने इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहकर संबोधित किया और कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है।
 
पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाएं और इमरान खान का महिमामंडन न करें, पाकिस्तान की स्तुति न करें ऐसा हो नहीं सकता।

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ये एक प्रकार का तरीका है। सलमान खर्शीद, मणिशंकर अय्यर, राशिद अल्वी और इन सबके ऊपर राहुल गांधी, ये सभी हिंदू और हिंदुत्व को गाली देते हैं। वहीं सिद्धू पाकिस्तान के हित में बयान देते हैं। ये कोई इत्तेफाक नहीं है।