1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Oppo Reno7 series confirmed to feature Sony IMX709 sensor
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (19:18 IST)

Reno7 series में Sony IMX709 cat-eye का करेगी इस्तेमाल Oppo, होगा दुनिया का पहला स्मार्टफोन

Oppo ने 25 नवंबर को चीन में अपने Reno 7 Series के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि रेनो सीरीज के स्मार्टफोन्स में दुनिया का पहला Sony IMX709 cat-eye लेंस ऑफर किया जाएगा।

टेक वेबसाइट्‍स रिपोर्ट में कहा गया था कि Reno7 pro स्मार्टफोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देगी जो सोनी के IMX709 लेंस से लैस होगा।

खबरों के मुताबिक इस लेंस का इस्तेमाल कंपनी सेल्फी कैमरे मे करेगी। कंपनी का कहना है कि सोनी के इस लेंस के साथ कंपनी फोन में अपनी खुद की डिवेलप की हुई RGBW इमेज टेक्नोलॉजी  को भी साथ ला रही है।

इस लेंस की खूबी है कि यह 60 प्रतिशत ज्यादा लाइट सेंस्टिविटी के साथ इमेज कैप्चर करती है। यह नॉइज को भी 35 प्रतिशत कम करती है। (Photo Courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
कंगना के खिलाफ मुंबई में प्राथमिकी दर्ज, सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का है मामला