गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Show cause notice to Congress spokesperson Alok Sharma who questioned Kamal Nath integrity
Last Modified: गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (17:22 IST)

कमलनाथ की निष्ठा पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को कारण बताओ नोटिस

Kamalnath
भोपाल। मध्यप्रदेश  के पूर्व  मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ को लेकर मीडिया में दिए बयान को लेकर पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट आलोक शर्मा को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा ने मीडिया पैनालिस्ट आलोक शर्मा  को उनके दिए बयान को लेकर नोटिस देते हुए दो दिन में जवाब मांगा है। पार्टी ने आलोक शर्मा के बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए उनसे जवाब मांगा है।

आलोक शर्मा को दिए नोटिस में पार्टी ने उनके दिए बयानों की यूट्यूब की लिंक का उल्लेख करते हुए कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ पद पर होने के बाद भी आपने न सिर्फ आधारहीन और भड़काऊ बयान दिए, बल्कि पार्टी और उसके वरिष्ठ नेताओं को कमतर दिखाने की कोशिश की। कांग्रेस पार्टी का सदस्य होने के चलते आपको मालूम है कि पार्टी अनुशासन पर जोर देती है और इसका पालन नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं। इसलिए आपके जरिए दिए गए बयान पर आपको दो दिनों के भीतर जवाब देने का मौका दिया जाता है।

क्या है पूरा मामला?- कांग्रेस पार्टी के नेशनल मीडिया पैनालिस्ट आलोक शर्मा ने  एक चैनल को दिए इंटरव्यू में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का जिक्र करते हुए कहा कि किस तरह से उन्होंने हवाई जहाज में एक महिला पत्रकार को इंटरव्यू दिया, वो इंटरव्यू बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण था और पार्टी ने भी उस पर सवाल उठाया था। मुझे नाम लेने में कोई गुरेज नहीं है. वह व्यक्ति कमलनाथ हैं और पिछले पांच-छह सालों में उनके जैसे क्रियाकलाप रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि कहीं उनके बीजेपी से सांठ-गांठ तो नहीं हैं। कहीं वो चाहते तो नहीं थे कि कांग्रेस की सरकार आए। हमारे वरिष्ठ नेताओं की गलती है कि इस व्यक्ति को पहचाना नहीं गया. मध्य प्रदेश में उनके राज में क्यों सरकार गिरी, इसका आकलन होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ उसके बाद तमाम घटनाएं हुईं, जिसमें इस व्यक्ति ने इतना ज्यादा अहंकार दिखाया, फिर भी समझ नहीं आया। अखिलेश-वखिलेश जैसे बयान दिए गए, मगर एक व्यक्ति के अहंकार ने जिस तरह से पूरे चुनावी माहौल को बदला, वो बेहद ही अहंकारपूर्ण है।
 

ये भी पढ़ें
Assam : सरकारी फॉर्म के लिए खड़ी थीं महिलाएं, राहुल गांधी को देखते ही मिलने को दौड़ पड़ीं