• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Sanchi Milk gets costlier by Rs 2 per litre
Last Modified: भोपाल , मंगलवार, 6 मई 2025 (16:49 IST)

Sanchi Milk Price : Amul और Mother Dairy के बाद सांची का दूध भी महंगा, 2 रुपए बढ़े दाम

Sanchi
Sanchi Milk Price hike :  आम आदमी को फिर महंगाई का बड़ा झटका लगा है। मदर डेयरी, अमूल दूध के बाद सांची ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। सांची दूध के दाम में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के मुताबिक कच्चे दूध की खरीद कीमतें बढ़ने, पशु आहार के दामों में वृद्धि और परिवहन खर्च बढ़ने के कारण दामों में बढ़ोतरी की गई है। किसानों को उचित मूल्य देने और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक हो गया था।  
अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाए थे दाम
इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। दाम बढ़ाने की शुरुआत मदर डेयरी ने की थी। सबसे पहले मदर डेयरी ने 30 अप्रैल से दूध के रेट बढ़ाए थे। इन्होंने भी दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। मदर डेयरी ने भी दूध के रेट बढ़ाने के पीछे कच्चे माल की बढ़ती लागत ही बताई थी। अमूल ने इन कारणों को बताते हुए दूध के दामों में वृद्धि की थी। 
कितने बढ़े दाम 
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के मुताबिक अब 1 लीटर फुल क्रीम गोल्ड दूध 67 रुपए में मिलेगा। ये नई कीमतें 7 मई से लागू होंगी। फुल क्रीम दूध (गोल्ड) 500 ML के लिए 34 रुपए का हो गया है, जो पहले 33 रुपए था। स्टैण्डर्ड दूध (शक्ति) 500 ML के लिए 31 रुपए का हो गया है, जो पहले 30 रुपए था। टोण्ड दूध (ताजा) 500 ML के लिए 28 रुपए का हो गया है, जो पहले 27 रुपए था। डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 500 ML के लिए 26 रुपए का हो गया है, जो पहले 25 रुपए था। चाय दूध अब 60 रुपए में 1 लीटर मिलेगा, जो पहले 58 रुपए था। Edited by: Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
Share Market: भारत पाक तनाव से निवेशकों ने अपनाया सतर्क रुख, Sensex 156 और Nifty 82 अंक गिरा