• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh Board 10th and 12th Exam Results
Last Modified: भोपाल , सोमवार, 5 मई 2025 (23:04 IST)

कल आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट, CM मोहन यादव करेंगे घोषणा

Madhya Pradesh Board 10th and 12th Exam Results
MP Board 10th 12th Result : एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के परिणाम कल घोषित किए जाएंगे। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने बताया कि रिजल्ट की घोषणा शाम 5 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। नतीजे mpbse.mponline.gov.in के साथ डिजीलॉकर digilocker.gov.in/web/dashboard/issuers पर भी चेक किए जा सकेंगे। इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च और 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक चली थी।

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के परिणाम कल घोषित किए जाएंगे। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने बताया कि रिजल्ट की घोषणा शाम 5 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकंडरी एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) मुख्य परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम मुख्यमंत्री निवास (समत्व भवन) में घोषित करेंगे।
मंडल द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। परिणाम जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, mponline.gov.in वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर दर्ज कर नतीजे देख सकेंगे। इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च और 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक चली थी।
इस वर्ष मध्यप्रदेश बोर्ड के लिए कुल 16,60,252 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। जिसमें कक्षा 10वीं के 9,53,777 छात्र और 12वीं की परीक्षा में कुल 7,06,475 छात्र शामिल थे।
Edited By : Chetan Gour