बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Misdeed crime news
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (14:41 IST)

दुष्कर्म का वीडियो किया वायरल

दुष्कर्म का वीडियो किया वायरल - Misdeed crime news
रजनीश सेठी, आगर मालवा से
 
आगर मालवा जिले में एक 18 वर्षीय दलित युवती के साथ बलात्‍कार और फिर उसका वीडियो एक अन्य महिला द्वारा वायरल किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। परिजनों के साथ थाने पंहुची युवती की रिपोर्ट पर सुसनेर पुलिस ने बलात्‍कार सहित एससी-एसटी एक्‍ट व आईटी एक्‍ट की विभिन्‍न धाराओं में आरोपी युवक और महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
 
पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सुसनेर निवासी 18 वर्षीय दलित युवती 15 सितंबर को राशन की दुकान पर राशन लेने गई थी, जहां उसकी परिचित आरोपी महिला काली चाची उसे कुछ काम के बहाने से अपने घर ले गई, जहां पीड़ित युवती के मोहल्ले का रहने वाला इमरान वहां पहले से ही मौजूद था। युवती के कमरे में जाते ही आरोपी महिला ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और इमरान ने डरा धमकाकर उसके साथ बलात्‍कार किया।
इस दौरान आरोपी महिला ने उसका बाहर खिड़की से वीडियो बना लिया। घटना के बाद आरोपियों ने युवती को डरा-धमकाकर घटना के बारे में किसी को भी बताने से मना कर दिया। घटना से घबराई युवती ने इस बारे में किसी को नहीं बताया। युवक ने फिर से उसके साथ बुरा काम करने के लिए दबाव बनाया। युवती के मना करने पर आरोपी महिला व युवक ने वीडियो वायरल कर दिया।
परेशान युवती ने आखिर में अपने परिजनों को इस बारे में बताया और परिजनों के साथ जाकर सुसनेर थाने में प्रकरण दर्ज कराया। युवती ने बताया कि आरोपी युवक उसके मोहल्‍ले का ही निवासी है तथा महिला भी उसकी परिचित है। आरोपी महिला का पति किसी मामले में जेल में है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सुसनेर पुलिस ने धारा 376, 342, 506, 34, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 1989 की विभिन्न धाराओं के साथ ही आईटी एक्‍ट की धारा 67 व 67ए के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है़ जबकि दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।