गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. makrand deoskar will be the new police commissioner of indore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 मार्च 2023 (18:52 IST)

मकरंद देउस्कर बने इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर, MP में 12 IPS के तबादले

मकरंद देउस्कर बने इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर, MP में 12 IPS के तबादले - makrand deoskar will be the new police commissioner of indore
इंदौर। मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। चुनावी साल को देखते हुए अधिकारियों की जमावट शुरू शुरू हो गई है। 12 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। सबसे बड़ा बदलाव इंदौर और भोपाल का है।

भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को इंदौर और इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा को भोपाल भेज दिया गया है। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी मकरंद देउस्कर मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर बने थे। इरशाद वली को अब भोपाल देहात से होशंगाबाद का आईजी बनाकर भेजा गया है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
वायरस का डबल अटैक! क्या फिर लग सकता है Lockdown?