गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Karni Sena movement ends in Bhopal
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 11 जनवरी 2023 (21:58 IST)

भोपाल में करणी सेना का आंदोलन खत्म, 18 मांगों पर सहमति, 3 सदस्यीय कमेटी बनाने का ऐलान

भोपाल में करणी सेना का आंदोलन खत्म, 18 मांगों पर सहमति, 3 सदस्यीय कमेटी बनाने का ऐलान - Karni Sena movement ends in Bhopal
भोपाल में पिछले चार दिन से चल रहा करणी सेना का आंदोलन खत्म हो गया है। कऱणी सेना की मांगों पर सरकार की ओर से लिखित आश्वासन और तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करने के बाद आंदोलन खत्म हुआ। आज देर शाम करणी सेना के आंदोलन स्थल पर सरकार के वार्ताकार और प्रदेश सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया पहुंचे और उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठक करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर को जूस पिलाकर आंदोलन खत्म कराया।

करणी सेना परिवार के मुखिया जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि हमारी 18 सूत्रीय मांगों पर सरकार ने सहमति जताई है और लिखित में दिया है कि उनकी मांगें मानी जाएगी। सरकार ने इस पर कमेटी बना दी है, जो दो महीने में रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद उनको लागू कर दिया जाएगा। जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि अगर सरकार ने दो महीने में मांग नहीं मानी तो वह फिर आंदोलन की करेंगे।

करणी सेना की प्रमुख दो मांगों एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन और आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग पर सरकार ने कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया है। कऱणी सेना का दावा कि राज्य सरकार ने इस विषय पर केंद्र को भेजने का अनुरोध किया है।

आंदोलन स्थल पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा 20 से 25 दौर की बातचीत के बाद कऱणी सेना की मांग पर सरकार ने अधिकारियों की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने कहा कि करणी सेना की मांग विधिसम्मत और यथोचित होगी  उसको लागू करने पर सरकार निर्णय लेगी।
ये भी पढ़ें
Joshimath landslide : जोशीमठ आपदा प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी