गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Karni Sena announced to defeat BJP in the elections
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 11 जनवरी 2023 (18:26 IST)

करणी सेना ने खाई कसम, भाजपा को नहीं करेंगे वोट, महिलाओं ने CM शिवराज के खिलाफ खोला मोर्चा

करणी सेना ने खाई कसम, भाजपा को नहीं करेंगे वोट, महिलाओं ने CM शिवराज के खिलाफ खोला मोर्चा - Karni Sena announced to defeat BJP in the elections
भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले चार दिनों से जारी करणी सेना का प्रदर्शन अब जोर पकड़ता जा जा रहा है। रविवार को जंबूरी मैदान पर अपना शक्ति प्रदर्शन करने वाली कऱणी सेना ने अब सरकार के साथ-साथ चुनाव में भाजपा को हराने का एलान कर दिया है। करणी सेना परिवार के मुखिया जीवन सिंह शेरपुर ने लोगों से भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की है। 

कसम खाओ भाजपा को वोट नहीं करेंगे-‘वेबदुनिया’ से बातचीत में करणी सेना परिवार के मुखिया जीवन सिंह शेरपुर साफ कहते हैं कि वह आखिरी सांस तक अनशन बैठेंगे लेकिन अपनी मांग पूरी करवाने के बाद ही जाएंगे। जीवन सिंह शेरपुर कहते हैं कि अगर आंदोलन के दौरान उनको कुछ हो जाता है तो उन्होंने अपने साथियों से अपील की है कि भाजपा को कभी वोट नहीं  करेंगे। जीवन सिंह शेरपुर कहते हैं कि सरकार से जब तक कोई निर्णय नहीं हो जाता तब तक बातचीत का कोई फायदा नहीं है। वह साफ कहते हैं कि सरकार अगर उनको अपना मानती है तो सामने आकर बताए कि उनकी कितनी मांगें मानी जा रही है।

आंदोलन में महिलाओं की हुंकार-राजधानी के भेल इलाके में अवधपुरी जाने वाली सड़क पर कऱणी सेना के परिवार के मुखिया जीवन सिंह शेरपुर की अगुवाई में करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठे है। आंदोलन के समर्थन में अब महिलाएं खुल सामने आ गई है और वह पुलिस बैरिकेंडिंग के पास धरने पर बैठ गई है। धरनास्थल पर जब ‘वेबदुनिया’ ने आंदोलन में शामिल महिलाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि वह प्रदेश के विभिन्न जिलों से आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुंचीं है।

मंदसौर से आने वाली दुर्गेश भाटी कहती है कि करणी  सेना आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग कर रही है और अब समाज के अन्य लोगों  भी इसका समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि वह अपना आंदोलन तब तक नहीं खत्म करेगी जब सरकार उनकी मांगों को लेकर लिखित आश्वासन नहीं देगी। वह सरकार पर आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगा रही है।

उज्जैन से आने वाली स्वाति सिंह कहती है कि हम पिछले छह महीने से आंदोलन की तैयारी कर रहे थे। कऱणी सेना की क्षत्रिणी विंग घर-घर जाकर आंदोलन के लिए लोगों का समर्थन मांग रही थी और अब महिलाएं तब तक घर वापसी नहीं लौटेगी जब तक उनकी मांगें मान नहीं ली जाती।

शिवराज के खिलाफ शंखनाद-करणी सेना के मुखिया जीवन सिंह शेरपुर के साथ धरने पर बैठने वाली रतलाम के जावरा से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की दीपिका सिंह कहती हैं कि उनकी मांगें अकेले क्षत्रिय समाज की नहीं सर्वसमाज की है और यह लड़ाई सर्वसमाज की है। वह सरकार पर आरोप लगाती है कि हम धूप में धरना दे रहे है और कोई पूछने नहीं है।

करणी सेना के आंदोलन में शामिल महिलाएं कहती है कि सरकार किसी गलतफहमी में नहीं रहे और आने वाले चुनाव में राजपूत समाज सरकार को सबक सिखाएगी। महिलाएं सरकार को चेतावनी देते हुए कहती  है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आने वाले समय में हर जिले में महिलाएं अनशन पर बैठेगी। महिलाएं कहती है कि विधानसभा चुनाव में वह खुलकर भाजपा का विरोध करेगी। महिलाएं कहती कि विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा में वह घर-घर जाकर महिलाओं का विरोध करेगी।