• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Jawahar Marg and MG Road of Indore city become one-way
Last Updated : सोमवार, 8 जनवरी 2024 (13:57 IST)

इंदौर के जवाहर मार्ग और एमजी रोड हुए वनवे, ट्रैफिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम

महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कलेक्टर आशीष सिंह ने किया मार्ग का निरीक्षण

इंदौर के जवाहर मार्ग और एमजी रोड हुए वनवे, ट्रैफिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम - Jawahar Marg and MG Road of Indore city become one-way
  • पहले समझाइश फिर कार्रवाई : महापौर
  • वनवे से दोनों मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा
  • पहले भी हो चुके हैं इस तरह के प्रयोग
2 big roads of Indore city are one way: इंदौर में ट्रैफिक सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। सोमवार से इंदौर के दो व्यस्त और बड़े मार्ग जवाहर मार्ग और महत्मा गांधी मार्ग (MG Road) वनवे हो गए हैं। 
 
नई ‍व्यवस्था के तहत एमजी रोड पर कृष्णपुरा छत्री से राजवाड़ा की तरफ वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग पर बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छतरी की तरफ वाहन जा सकेंगे। यह मार्ग रीगल पुल से राजवाड़ा की ओर पहले से ही एकांगी मार्ग है। कृष्णपुरा से बड़ा गणपति की दूरी 1.7 किलोमीटर है। ऐसा होने से एक तरफ से ट्रैफिक का दबाव कम होगा। 
 
दूसरी ओर, जवाहर मार्ग पर राजमोहल्ला से संजय सेतु की ओर वाहन आ तो सकेंगे, लेकिन उस दिशा में जा नहीं सकेंगे। राज मोहल्ला से संजय सेतु तक की दूरी 1.8 किलोमीटर है। इन दोनों ही प्रमुख मार्गों को 40 से ज्यादा सड़कें जोड़ती हैं। इन सभी मार्गों पर आवाजाही सामान्य रहेगी।
 
हालांकि यह पहला अवसर नहीं है, जब शहर में इस तरह का प्रयोग किया गया है। इससे पहले भी इस तरह के प्रयोग होते रहे हैं। एमजी रोड का एक हिस्सा पहले से ही वनवे है। हालांकि देखने में यह भी आता है कि लोग नियमों का पालन नहीं करते। हरसिद्धि थाने के सामने वाला थाने की तरफ से वनवे हैं। वहां बोर्ड भी लगा हुआ है, लेकिन न सिर्फ दो पहिया वाहन बल्कि कार और मेटाडोर जैसे वाहन भी वहां घुस जाते हैं और आए दिन वहां जाम जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है। 
 
जवाहर मार्ग और बड़ा गणपति- कृष्णपुरा छत्रियों तक ट्रैफिक सुधार के वनवे प्रयोग को लागू करने के लिए शहर के कलेक्टर आशीष सिंह, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और यातायात विभाग के अधिकारियों ने मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अन्य जनप्रतिनिधि भी सात थे। महापौर ने कहा कि नई व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए लोगों को समझाइश भी ‍दी जाएगी, इसक बाद भी लोग नहीं मानते हैं तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala