सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore, MP, swachh bharat, clean city indore, cleanest city
Written By
Last Updated : रविवार, 21 नवंबर 2021 (15:12 IST)

सस्टेनेबल मैरिज: शहर में न फैलाएं शादी का 'कचरा'

Indore
इंदौर पूरे देश में पाचवीं बार सबसे साफ शहरों में सबसे पहले नंबर पर आया है। इसके लिए सभी वर्ग के लोगों ने प्रयास किए। इसका पूरा योगदान यहां के प्रशासन समेत यहां के नागरिकों को भी जाता है।

शहर के सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट ने भी इस दिशा में काफी योगदान दिया। इसी मौके पर एक बार फि‍र से जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट की निदेशिका डॉ. जनक पलटा मगिलिगन अपनी शादी की 33 वीं सालगिरह 27 नवंबर के अवसर आमजन को संबांधि‍त करेंगी।

वे शहर के क्रिश्चियन एमिनेंट कॉलेज में प्रेस कॉम्प्लेक्स के हाल में सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक ‘जीरो वेस्ट वेडिंग्स और सस्टेनेबल मैरिज’ विषय पर अपनी बात कहेंगी और अपने जीवन के अनुभव साझा करेंगी।   

वे स्वस्थ व स्वच्छ जीवनशैली से जुड़े अपने कई अनुभवों को साझा करते हुए इस कार्यशाला में अपनी बात कहेंगी।

यह कार्यशाला पूरी तरह से निशुल्क है, इस अनोखी 4R लाइफ स्टाइल वर्कशॉप में भाग लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी प्रो छाया चौहान, क्रिश्चियन एमिनेट कॉलेज इंदौर ने दी।
ये भी पढ़ें
Live Updates : राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार