शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Crowd of devotees gathered in Mahakaleshwar temple in Ujjain
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जुलाई 2021 (13:45 IST)

महाकालेश्वर मंदिर में Corona गाइडलाइंस की उड़ीं धज्जियां, भीड़ ने तोड़े बेरिकेड्‍स

महाकालेश्वर मंदिर में Corona गाइडलाइंस की उड़ीं धज्जियां, भीड़ ने तोड़े बेरिकेड्‍स - Crowd of devotees gathered in Mahakaleshwar temple in Ujjain
  • महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
  • कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
  • भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
  • मंदिर परिसर में बेरिकेड्‍स टूटने की भी खबर
उज्जैन। श्रावण मास के पहले सोमवार के दिन उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में कोरोनावायरस गाइडलाइंस की खुलकर धज्जियां उड़ाई गईं। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते यहां सोशल डिस्टेंसिंग का बिलकुल भी पालन नहीं हुआ। 
 
जानकारी के मुताबिक सामान्य द्वार एवं वीआईपी द्वार दोनों ही तरफ बेरिकेड्‍स तोड़े जाने की खबर है। दरअसल, श्रद्‍धालुओं की संख्‍या ज्यादा थी एवं वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी व्यवस्था संभाल नहीं पाए। भीड़ के दबाव के चलते बेरिकेड्‍स टूट गए और लोग घुस गए।

मंदिर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही है। मंदिर एक पुजारी ने भी बेरिकेड्‍स टूटने की खबर की पुष्टि की है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 
भस्म आरती हुई : इससे सावन मास के पहले सोमवार को भस्म आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी मौजूद रहे। इस बार सावन के महीने में 4 सोमवार हैं। पहला सोमवार आज यानी 26 जुलाई, दूसरा 2 अगस्त, तीसरा 9 अगस्त तथा चौथा और आखिरी सोमवार 16 अगस्त को आ है।