उज्जैन : 80 दिन बाद फिर खुला महाकालेश्वर मंदिर, गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को 80 दिन बाद आज से फिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस साल 9 अप्रैल से मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया था। पिछले साल शुरू हुई इस महामारी के चलते मंदिर को दूसरी बार बंद करना पड़ा था।
मंदिर आज सुबह 6 बजे फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। हालांकि, मंदिर के गर्भगृह और नंदी हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं है। मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। मंदिर में उन्हीं को प्रवेश दिया जा रहा है, जो कोविड-19 का कम से कम एक टीका लगा चुके हैं या जिनकी 48 घंटे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आई है. प्रवेश करते समय श्रद्धालुओं को इसका सर्टिफिकेट दिखाना आवश्यक है।