1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. धार्मिक आलेख
  4. Mahakal Sawari Ujjain 2021
Written By

Mahakal Sawari Ujjain: 7 साल बाद 7 सोमवार, बाबा महाकाल की निकलेगी 7 सवारी

श्रावण मास भगवान शिव का माह है।  श्रावण माह 25 जुलाई 2021 से प्रारंभ हो चुका है। उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकाल ज्योतिर्लिंग स्थित है, जहां हर श्रावण और भाद्रपद में बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाती है। इस बार 7 वर्ष बाद यह संयोग बन रहा है कि दोनों माह में 7 सोमवार रहेंगे तो बाबा की सवारी भी 7 सोमवार को निकाली जाएगी।
 
 
श्रावण माह का पहला सोमवार 26 जुलाई, दूसरा 2 अगस्त, तीसरा 9 अगस्त, चौथा 16 अगस्त, पांचवां 23 अगस्त को रहेगा। छठा सोमवार 23 अगस्त को रहेगा। 23 अगस्त से भौदो माह अतर्थात भाद्रपद प्रारंभ हो जाएगा। फिर 30 अगस्त श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी के दिन सोमवार रहेगा और फिर 6 सितंबर को अंतिम शाही सवारी के दिन सोमवती अमावस्या का महासंयोग बन रहा है। इसे कुशग्रहणी अमावस्या भी कहते हैं।
 
हालांकि कोरोना वायरस की महामारी के चलते पिछले साल श्रावण मास में केवल परंपराओं का निर्वहन किया जा सका था। श्रावण महोत्सव लगातार दूसरे साल स्थगित होने की बात कही जा रही है। इस बार भी प्रशासन पारंपरिक मार्ग छोड़कर बीते वर्ष की तरह बड़े गणेश मंदिर के सामने नए मार्ग से सवारी निकालने पर विचार कर सकता है। शाही सवारी पर सोमवती अमावस्या का संयोग होने से शिप्रा स्नान व सवारी के इंतजाम चुनौती पूर्ण होंगे। प्रशासन शिप्रा व सोमकुंड में स्नान तथा शाही सवारी में लोगों के आने पर रोक लगा सकता है।