अस्पताल में थी खून की कमी, मरीज को ब्लड देने पहुंचीं कलेक्टर
राजगढ़। जिला कलेक्टर निधी निवेदिता को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि जिला अस्पताल में कोई महिला बीमार है जिसे ब्लड की अत्यंत आवश्यकता है। वह तुरंत अस्पताल पहुंचीं और महिला को ब्लड दिया।
इसी दौरान खजुरिया गांव की कविता दांगी (30) को अस्पताल लाया गया। उसका हीमोग्लोबिन काफी कम था। उसे B पॉजिटिव खून की सख्त जरूरत थी। कहा जा रहा कि बल्ड बैंक में भी उस ग्रुप का केवल एक ही युनिट ब्लड था। इस पर कविता के पिता ने सोशल मीडिया पर लोगों से रक्तदान करने की अपील की थी। निधी का ब्लड ग्रुप भी वहीं था जिसकी महिला को आवश्यकता थी।
उल्लेखनीय है कि 12 तारिख को ही राजगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे। ऐसे में मतदान के अगले ही दिन रक्तदान कर कलेक्टर ने आमजनों से भी रक्तदान करने की अपील की है।