शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Rain with thunderstorms in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 मई 2019 (17:32 IST)

मध्यप्रदेश में कई जिलों में धूलभरी आंधी के साथ हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

Rain with thunderstorms in Madhya Pradesh। मध्यप्रदेश में कई जिलों में धूलभरी आंधी के साथ हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत - Rain with thunderstorms in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार दोपहर अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। प्रदेश के कई जिलों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश हुई है। इससे गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली। खरगोन के बलवाड़ा में सोमवार दोपहर तेज गड़गड़ाहट के साथ हल्की बारिश हुई।
 
इस दौरान तेज हवा भी चली। इसके कारण से कई इलाकों में बिजली चली गई। बुरहानपुर-नेपानगर में आंधी के कारण कई इलाकों में होर्डिंग और टीनशेड गिर गए। तेज हवाओं की वजह से शहर में बिजली गुल हो गई है। इसके अलावा इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर कई पेड़ गिर गए।
 
चंबल-ग्वालियर के कई जिलों में भी मौसम बदल गया है। डबरा में बारिश के साथ ही चने के दाने के बराबर ओले भी गिरे हैं। इससे लोगों को गर्मी से जरूर से थोड़ी राहत मिली। खनियांधाना और मोहरीकलां में भी हल्की बूंदा-बांदी हुई है।
 
मौसम विभाग ने गुना, विदिशा, रायसेन, ग्वालियर, शाजापुर, देवास, सीहोर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, बुरहानपुर और दमोह में हल्की वर्षा के साथ धूलभरी आंधी के लिए अलर्ट जारी किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Supreme Court ने मतदान का समय बदलने की मांग करने वाली याचिका की खारिज