मौसम अपडेट : गर्मी से मिली राहत, चल सकती है धूलभरी आंधी
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था। कई जगहों पर लगातार पारा ऊपर चढ़ रहा था लेकिन कहीं हवाओं और हल्की बारिश के चलते गर्मी से कुछ राहत भी देखने को मिल रही थी। हालांकि यह राहत ज्यादा दिन तक नहीं रहने वाली है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 11 मई से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इस दौरान धूलभरी आंधी भी चलेगी और गर्जन वाले बादल भी बनेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान बूंदाबांदी की भी संभावना है।
मध्यप्रदेश में जरूर बादलों और हवाओं के कारण गर्मी से लोगों को कुछ निजात मिली। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में रविवार की सुबह से तेज धूप खिली रही, लेकिन हवाओं के चलने से गर्मी का असर कम है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है, हवाओं में नमी है, जिससे राज्य में गर्मी का असर कम हुआ है।
बिहार की राजधानी पटना व इसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सुबह मौसम साफ रहा और साथ ही चिलचिलाती धूप निकली। इस बीच लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। बिहार की राजधानी पटना का रविवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में आसमान में धूल छाई है। इसी के चलते धूलभरी आंधी चलने की संभावना है।