मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan weather report
Written By
Last Modified: जयपुर , रविवार, 12 मई 2019 (15:07 IST)

मौसम अपडेट : राजस्थान में चली धूलभरी आंधी, पेड़ टूटे, गिरा तापमान

मौसम अपडेट : राजस्थान में चली धूलभरी आंधी, पेड़ टूटे, गिरा तापमान - Rajasthan weather report
जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम ने बदल गया है। शनिवार की रात अनेक इलाकों में तेज अंधड़ और बूंदाबांदी से जहां अधिकतम तापमान गिरा है वहीं अगले चौबीस घंटों में आंधी, बारिश का अनुमान जताया गया है।
 
मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में शनिवार शाम से ही मौसम से बदल गया। जैसलमेर, पोकरण और बाड़मेर में तेज अंधड़ के साथ बूंदाबांदी हुई। बीकानेर, हनुमानगढ और गंगानगर जिलों में रात में आंधी चलती रही। 
 
राज्य के कई अन्य इलाकों से भी हल्की बारिश और तेज अंधड़ के समाचार हैं। तेज हवाओं से अनेक जगह पेड़ टूट गए हालांकि जान माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।
 
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक राज्य में मौसम इसी तरह बना रह सकता है। विभाग ने भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर और टोंक जिलों में अंधड़, आंधी आने की चेतावनी दी है। वहीं सीकर, बूंदी और टोंक और जयपुर सहित कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।
 
राजधानी जयपुर में शनिवार शाम से बादलवाही और धूल छायी हुई है। इससे हालांकि लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में भी लगभग दो डिग्री सेल्सियम की गिरावट दर्ज की गई है जो अब औसतन 40 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Loksabha election 6th phase voting live : 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान