मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Child belt beating
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 मई 2019 (00:46 IST)

बच्ची को बेल्ट से पीटने के आरोप में मदरसा शिक्षक गिरफ्तार

Child belt beating। बच्ची को बेल्ट से पीटने के आरोप में मदरसा शिक्षक गिरफ्तार - Child belt beating
नोएडा। यहां एक मदरसे में 6 वर्षीय एक लड़की को अपना पाठ याद नहीं करने पर कथित तौर पर बेल्ट से पीटने वाले एक धार्मिक शिक्षक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता ने 2 दिन पहले मौलवी मोहम्मद नवाज के खिलाफ यहां सेक्टर 49 पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी।
 
एसएचओ अजय अग्रवाल ने बताया कि सेक्टर 115 में स्थित एक मदरसे में पढ़ाने वाला नवाज पुलिस द्वारा जांच शुरू किए जाने के बाद से फरार था। वह शुक्रवार को अपराह्र मदरसे में आया था, जहां एक गोपनीय सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
 
उन्होंने कहा कि कि शिक्षक ने पुलिस को बताया कि छात्रों के साथ व्यवहार करते समय वह हमेशा सावधान रहता है, लेकिन बच्ची के अपना पाठ याद करते हुए नहीं दिखाई देने पर वह इस हद तक परेशान हो उठा कि उसकी बेल्ट से पिटाई कर दी। अग्रवाल ने बताया कि शिक्षक ने स्वीकार किया है कि यह एक गलती थी और उसने घटना को लेकर माफी भी मांगी।
 
लड़की के पिता के अनुसार वह हाल में अपनी बेटी से मिलने मदरसे गए थे, जहां उन्होंने पाया कि उसकी पीठ पर चोट के निशान थे। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की ने मुझे बताया कि मौलवी ने उसे बुरी तरह से पीटा है। उन्होंने दावा किया कि मदरसे में मामले में बारे में पूछताछ करने पर उसे लगभग 10 लोगों ने धमकी दी और उनके हाथों में लाठियां थीं।
 
एसएचओ ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ गैर-संज्ञेय मामला (एनसीआर) दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया और जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। (वार्ता)