सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. MP Home minister Bachchan's brother in law died in road accident
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मई 2019 (16:43 IST)

MP के गृहमंत्री बाला बच्चन के बहनोई की सड़क दुर्घटना में मौत

MP के गृहमंत्री बाला बच्चन के बहनोई की सड़क दुर्घटना में मौत - MP Home minister Bachchan's brother in law died in road accident
बड़वानी। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन के बहनोई दुर्गालाल वास्कले की गुरुवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। हादसा खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर उमरिया के पास हुआ था। वास्कले बड़वानी से चुनाव की ट्रेनिंग के बाद राजपुर लौट रहे थे।
 
राजपुर मंडी में कार्यरत वास्कले जब देर रात घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर एक गड्‍ढे में उनका शव मिला। पास ही उनकी बाइक भी पड़ी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही गृहमंत्री बाला बच्चन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अफसरों से इसको लेकर बात की।
 
जानकारी के मुताबिक राजीव गांधी नगर मोड़ पर किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और फिसलकर सड़क किनारे गहरी नाली में गिर गई। दुर्घटना में वास्कले को गंभीर चोट आई और कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया।