गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. One Plus 7 and One plus 7 pro features
Written By

आज लॉन्च होगा OnePlus 7 और 7 Pro, इन धमाकेदार मोबाइल्स से जुड़ी 5 खास बातें

आज लॉन्च होगा OnePlus 7 और 7 Pro, इन धमाकेदार मोबाइल्स से जुड़ी 5 खास बातें - One Plus 7 and One plus 7 pro features
स्मार्टफोन बाजार में धूम मचाने वाली वनप्लस आज बाजार में OnePlus 7 सीरीज के दो स्मार्टफोन्स OnePlus 7 और 7 Pro लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए बेंगलुरु, लंदन और न्यूयॉर्क में एकसाथ लॉन्च इवेंट रखे गए हैं। जानिए इन दोनों धमाकेदार मोबाइल्स से जुड़ी खास बातें... 
 
Oneplus 7 Pro 
- भारत में वनप्लस 7 प्रो का 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला बेस वेरियंट 49,999 रुपए के साथ लॉन्च होगा। इसी फोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट 52,999 रुपए का और टॉप वेरियंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 57,999 रुपए में मिलेगा।
- OnePlus 7Pro में नॉच नहीं है। इसमें HDR 10 के साथ AMOLED डिस्प्ले है।
- One plus 7 Pro में UFS 3.0 स्टोरेज दिया गया है, जिससे डाटा ट्रांसफर तेजी से होता है। यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लांच होगा। 
- इसमें UFS3.0 फ्लैश स्टोरेज, पॉप अप फ्रंट फेसिंग कैमरा और पीछे ट्रिपल कैमरा भी दिया गया है। 
- मोबाइल बाजार में OnePlus 7 Pro का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी S10, हुवावे P30 Pro, गूगल पिक्सल 3xL से होगा।
 
OnePlus 7 
- OnePlus 7 को OnePlus 6T का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है।
- फोन के बेस वेरियंट में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 
- OnePlus 7 में 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है।
- यह फोन भी 5G कनेक्टिविटी के साथ बाजार में आएगा। 
- फोन की कीमत का खुलासा फिल्हाल नहीं किया गया है। 
ये भी पढ़ें
कमल हासन को महंगा पड़ा हिंदू आतंकी वाला बयान, अन्नाद्रमुक नेता ने दी जीभ काटने की धमकी