• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 1 crore scholership to Indore girl
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मई 2019 (12:06 IST)

इंदौर में सफाईकर्मी की बेटी को मिली 1 करोड़ की स्कॉलरशिप

इंदौर में सफाईकर्मी की बेटी को मिली 1 करोड़ की स्कॉलरशिप - 1 crore scholership to Indore girl
इंदौर में सफाईकर्मी की बेटी रोहिणी घावरी को पीएचडी के लिए 1 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप मिली है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ESIC) में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत नूतन घावरी की बेटी है रोहिणी। 
 
मार्केटिंग में एमबीए रोहिणी घावरी अब पीएचडी करने स्कॉटलैंड जाएगी। नूतन की बेटी रोहिणी को राज्य अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग ने एक करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप दी है। बीबीए करने के बाद मार्केटिंग में एमबीए कर चुकीं रोहिणी स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग के हैरिटगॉट यूनिवर्सिटी से पीएचडी करेंगी। 
 
पढ़ाई में बेटी की रुचि देखकर नूतन ने बेटी को पढ़ाने के लिए अपने गहने गिरवी रखकर रोहिणी को एमबीए कराया। इतना ही नहीं  रोहिणी वालीबॉल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी हैं। रोहिणी के मुताबिक रिश्तेदार उसकी शादी जल्दी करने को लेकर परिजनों पर दबाव बनाते थे, लेकिन वही लोग पापा को बधाई दे रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
एयर इंडिया को कर्मचारी की गलती से लगा 21 लाख का बड़ा फटका