शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. FIR on Vijay Shah
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 मई 2019 (17:05 IST)

जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पूर्व मंत्री शाह पर हुई एफआईआर

Vijay Shah
हरसूद (खंडवा)। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और हरसूद से भारतीय जनता पार्टी विधायक विजय शाह पर कांग्रेस के एक नेता की एक शिकायत पर आशापुर पुलिस चौकी ने जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।
 
आरोप है कि सोमवार को आशापुर में मतदान करने के बाद शाह और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई। इसी दौरान शाह ने कांग्रेस नेता बसंत पंवार को जान से मारने की धमकी दी।
 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाह पर धारा 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बैतूल संसदीय क्षेत्र के अधीन आने वाली हरसूद विधानसभा में सोमवार को मतदान हो रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका पर 10 मई को सुनवाई